Monday, Apr 14 2025 | Time 09:55 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियत्रंण, जयपुर कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सोमवार को बताया कि एसीबी की जयपुर नगर प्रथम इकाई को परिवादी ने शिकायत की कि दिनेश कुमार अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी उनकी मेडिकल की दुकान का नाम परिवर्तन करने की एवज में पांच हजार रूपये की रिश्वत मांग रहा है।
उन्हाेंने बताया कि इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र के नेतृत्व में ब्यूरो के दल ने सत्यापन के बाद जाल बिछाकर आज दिनेश कुमार को परवािदी से परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
सुनील , जांगिड़
वार्ता
More News
क्रिकेट मैच के बीच फैन्स में दिखा भजनलाल का क्रेज

क्रिकेट मैच के बीच फैन्स में दिखा भजनलाल का क्रेज

13 Apr 2025 | 10:20 PM

जयपुर 13 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रति लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है और रविवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच के दौरान क्रिकेट प्रशंसकों में भी मुख्यमंत्री को लेकर भारी क्रेज नजर आया।

see more..