Friday, Apr 11 2025 | Time 01:09 Hrs(IST)
भारत


अपने वर्तमान संकल्पों को भविष्य की उपलब्धियों में बदलेंगे आज के युवाः मंडाविया

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा है कि 2047 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तब तक आज के युवा राष्ट्र की बागडोर संभालेंगे और अपने वर्तमान संकल्पों को भविष्य की उपलब्धियों में बदलेंगे।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के साथ गुरुवार को दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद का समापन हो गया। दूसरे दिन की शुरुआत नए संसद भवन के समृद्ध भ्रमण से हुई, जहाँ प्रतिभागियों को विधायी कार्यवाही को लाइव देखने का अनूठा अवसर मिला। इस प्रत्यक्ष अनुभव ने युवा प्रतिनिधियों को संसदीय प्रक्रिया की गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान की, जिससे लोकतांत्रिक शासन की बेहतर समझ विकसित हुई। प्रतिभागियों ने सांसदों को वास्तविक समय में चर्चा और बहस में भाग लेते देखने के अवसर के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की।
इसके अलावा, युवा संसद में आज का मुख्य एजेंडा एक राष्ट्र, एक चुनाव (वन नेशन, वन इलेक्शन) विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजने के प्रस्ताव पर चर्चा करना था। चर्चा के बाद सदन के अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर मतदान के लिए आह्वान किया। इसके बाद जेपीसी में इस विधेयक को भेजने के प्रस्ताव को भारी बहुमत से पारित कर दिया गया। इस दौर के निर्णायक मंडल में लोक सभा के सदस्य श्री लावू श्री कृष्ण देवरायलु, श्री हेमंग जोशी और सुश्री बांसुरी स्वराज शामिल थे। इस सत्र में विचारों का रचनात्मक आदान-प्रदान हुआ, जिससे युवाओं को चुनावी सुधारों की सूक्ष्म समझ प्राप्त हुयी।
श्री मंडाविया ने इस दौरान 2021-22 और 2022-23 के लिए व्यक्तिगत और संगठन श्रेणियों में कुल 24 उम्मीदवारों को राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्रदान किया। वर्ष 2021-22 के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में कुल 11 लोगों को पुरस्कृत किया गया। वहीं, वर्ष 2022-23 के लिए कुल 13 लोग सम्मानित हुए, जिनमें व्यक्तिगत श्रेणी में 12 पुरस्कार और संगठन श्रेणी में एक पुरस्कार शामिल है। पुरस्कार में व्यक्तिगत पुरस्कार के लिए एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 1,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार और संगठन पुरस्कार के लिए एक पदक, एक प्रमाण पत्र और 3,00,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस दौरान श्री मंडाविया ने युवाओं के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने हमेशा राष्ट्र के कल्याण को प्राथमिकता दी है, समाज सेवा की बात की है और अपने कार्यों के माध्यम से आशा जगाई है। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को सम्मानित करना मंच के लिए गर्व का क्षण है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2047 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष मनाएगा, तब तक आज के युवा राष्ट्र की बागडोर संभालेंगे। उन्होंने कहा कि आज के प्रतिभागी कल के नेता बनेंगे और अपने वर्तमान संकल्पों को भविष्य की उपलब्धियों में बदलेंगे। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक एक पूर्ण विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि नियति भी जल्द ही इस अपरिहार्य परिवर्तन को स्वीकार करेगी।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों की सूची निम्नलिखित प्रकार है...
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2021-22 (व्यक्तिगत)
1 श्री अक्षित बंसल-- दिल्ली
2 श्री आयुष त्रिवेदी---उत्तर प्रदेश
3 श्री देवेश शर्मा------मध्य प्रदेश
4 श्री हरमनजोत सिंह--- जम्मू-कश्मीर
5 डॉ. महेंद्र मीना-------राजस्थान
6 सुश्री मन्नत कौर--- दिल्ली
7 श्री राहुल राजपूत---- मध्य प्रदेश
8 सुश्री सुनैना गुप्ता---- हरियाणा
9 श्री विनायक बहादुर--- उत्तर प्रदेश
10 श्री राज कुमार------- हिमाचल प्रदेश
11 श्री सुमित---------- हिमाचल प्रदेश
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 (व्यक्तिगत)
12 श्री मोहित शर्मा----- उत्तर प्रदेश
13 सुश्री जोआना ज्वेल एम--- केरल
14 श्री चेतन उपाध्याय--- दिल्ली
15 सुश्री मेघनमूर्ति जी--- कर्नाटक
16 श्री पुष्यमित्र केशव जोशी--- महाराष्ट्र
17 श्री गुडलानराम शिव कुमार--- तेलंगाना
18 श्री राहुल महराणा---ओडिशा
19 सुश्री जेया मल्होत्रा--- ​​कर्नाटक
20 श्री आकर्ष जी श्रॉफ कर्नाटक
21 श्री अर्जुन भाटी----- उत्तर प्रदेश
22 श्री सोमेश शर्मा----- उत्तराखंड
23 श्री अकरम गरवाल---- मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार 2022-23 (संगठन)
24 आइए बदलाव लाएँ-- कर्नाटक
संतोष सैनी
वार्ता
More News
राणा के रिमांड के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई जारी

राणा के रिमांड के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई जारी

11 Apr 2025 | 12:32 AM

नयी दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) मुंबई में 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा की रिमांड के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की अर्जी पर राजधानी के पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में बहस चल रही है।

see more..
कूड़ा उठाने को लेकर लगाए गए कर के मुद्दे पर निगम से इस्तीफा दे आपः यादव

कूड़ा उठाने को लेकर लगाए गए कर के मुद्दे पर निगम से इस्तीफा दे आपः यादव

10 Apr 2025 | 10:18 PM

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कचरा उठाने को लेकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से कर लगाए जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है और कहा है कि अगर निगम में सत्ता में होने के बावजूद आप इसका विरोध कर रही, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।

see more..
आप ने जान-बूझ कर लादा जनता पर कूड़ा उठाने के नाम पर कर का बोझः कपूर

आप ने जान-बूझ कर लादा जनता पर कूड़ा उठाने के नाम पर कर का बोझः कपूर

10 Apr 2025 | 10:14 PM

नयी दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी (आप) पर जानबूझकर दिल्ली की जनता पर कूड़ा उठाने के नाम पर उपभोक्ता शुल्क लगवाने का आरोप लगाया है।

see more..
मुर्मु ने स्लोवाक कंपनियों से ‘मेक इन इंडिया’ पहल में शामिल होने का आह्वान किया

मुर्मु ने स्लोवाक कंपनियों से ‘मेक इन इंडिया’ पहल में शामिल होने का आह्वान किया

10 Apr 2025 | 10:11 PM

नयी दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) स्लोवाकिया की यात्रा पर गई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने स्लोवाक कंपनियों से भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल में शामिल होने का आह्वान किया है।

see more..