Monday, Apr 14 2025 | Time 20:36 Hrs(IST)
राज्य


अहमदाबाद में मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक आयोजित

अहमदाबाद, 03 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के अहमदाबाद मण्डल पर गुरूवार को मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के प्रारम्भ में समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनु त्यागी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा अहमदाबाद मण्डल पर चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया।
उन्होने सदस्यों को आश्वस्त किया की यात्री सुविधाओ का विकास अहमदाबाद मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है तथा आने वाले कुछ समय में और आधुनिक सुविधाएं मण्डल पर देखने को मिलेगी। उनकी उचित मांगों पर मंडल द्वारा शीघ्र समाधान किया जाएगा।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने संजय कुमार ब्रह्मभट को जेडआरयूसीसी सदस्य के लिए नामित किया। श्री अनु त्यागी द्वारा प्रजेंटशन के माध्यम से अहमदाबाद मण्डल की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद, साबरमती, गांधीधाम एवं भुज स्टेशनों का मेजर रीडेवलपमेंट किया जा रहा है साथ ही 16 रेलवे स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रीडेवलपमेंट कार्य भी प्रगति पर है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर हम हमारे सम्मानित यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने में समर्थ होंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों जैसे डबलिंग, गेज परिवर्तन, इलेक्ट्रिफिकेशन और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को गति मिली है।
इस बैठक मे उपस्थित सदस्यों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों से संबन्धित यात्री सुविधाओं को बढ़ाने,रेलवे संबंधी समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने व उनकी उचित मांगो पर सकारात्मक विचार विमर्श किया।
इस बैठक में राकेश कुमार जैन, पारसमल नाहटा, हिंगोरभाई रबारी, जामाभाई देसाई, विष्णुकान्त नायक, भगवानभाई पटेल, संजय कुमार ब्रह्मभट्ट, जितेंद्र कुमार लेउवा, दीपक कुमार चौधरी, दिलीपभाई पंड्या, किशोर ठाकुर, क्षितीश शाह, मुकेशकुमार ठाकर, रमेशभाई संगानी,अरविन्दभाई नायक, अनिलकुमार पटेल एवं जगदीशभाई ठाकोर उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित भी रहे।
अनिल.अभय
वार्ता
More News
उमर समेत कश्मीरी नेताओं ने निजी हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती को लेकर किया केंद्र से हस्तक्षेप का आग्रह

उमर समेत कश्मीरी नेताओं ने निजी हज कोटे में 80 प्रतिशत की कटौती को लेकर किया केंद्र से हस्तक्षेप का आग्रह

14 Apr 2025 | 8:29 PM

अशोक: श्रीनगर 14 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत विपक्षी नेताओं ने भारत के निजी हज कोटे में अचानक 80 प्रतिशत की कटौती की रिपोर्टों पर चिंता जतायी है और विदेश मंत्री एस जयशंकर से सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाने का आग्रह किया है।

see more..
संविधान की मूल भावना की हो रही है अवहेलना-पायलट

संविधान की मूल भावना की हो रही है अवहेलना-पायलट

14 Apr 2025 | 8:23 PM

टोंक 14 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान को आज पहले से अधिक प्रासंगिक बताते हुए कहा है कि इसकी मूल भावना का आदर करना प्रत्येक नागरिक एवं विशेष रुप से प्रत्येक सरकार की जिम्मेदारी हैं

see more..
झांसी: हाथ पैरों में बेडियां डालकर डॉ़ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे सपा नेता

झांसी: हाथ पैरों में बेडियां डालकर डॉ़ अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे सपा नेता

14 Apr 2025 | 8:20 PM

झांसी 14 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष विश्व प्रताप सिंह सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने हाथ -पैरों में बेडियां डालकर पहुंचे।

see more..