Thursday, Apr 10 2025 | Time 12:23 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आग लगने से किसानों के गेंहू की फसल जलकर नष्ट

सतना, 31 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में आज शार्ट सर्किट से चार किसानों के खेत में शार्ट सर्किट से आग लगने से गेंहू की फसल जलकर खाक हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के जनार्दनपुर गांव में शार्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण चार किसानो के खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। दोपहर चल रही तेज हवा के कारण बिजली के तारों के आपस में टकरा जाने के कारण शार्ट सर्किट हो जाने की वजह से एक खेत में लगी आग तेजी से फैलती चली गई और देखते ही देखते करीब बीस एकड में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई।
बताया गया कि इस अग्नि दुर्घटना मे रामलाल तिवारी व उनके तीन रिश्तेदारों को भारी नुकसान हुआ है।
सं नाग
वार्ता