राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 5 2025 12:31AM आत्महत्या का प्रयास करने वाली बी.फार्मेसी की छात्रा अंजलि की मौतराजमुंदरी (आंध्र प्रदेश), 04 अप्रैल (वार्ता) एक निजी अस्पताल में मेडिकल कोऑर्डिनेटर के कथित उत्पीड़न को सहन न कर पाने के कारण आत्महत्या का प्रयास करने वाली बी.फार्मेसी की तृतीय वर्ष की छात्रा नल्लपु नागा अंजलि की शुक्रवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। नागा अंजलि (23) फार्मेसी की तृतीय वर्ष की छात्रा थी और वह एक निजी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही थी। अस्पताल के कोऑर्डिनेटर द्वारा कथित उत्पीड़न को सहन न कर पाने के कारण उसने 23 मार्च को खुद को खत्म करने के लिए एक दवा का सेवन कर लिया। घटना 23 मार्च को हुई थी।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.