Thursday, Apr 10 2025 | Time 17:11 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


आरपीएफ ने रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए चलाया विभिन्न अभियान

जयपुर 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तर-पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा रेल यात्रियों, रेलवे परिसम्पत्तियों, बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए वर्ष 2025 के दौरान चलाये गये विभिन्न प्रकार के आपरेशन के तहत करीब 840 उत्कृष्ट कार्य किये है।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार, गत माह मार्च में सवारी गाडियों/रेलवे स्टेशनो पर गहन चैकिंग के दौरान अजमेर स्टेशन पर एक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में आभूषण बरामद किया गया, जिनका वजन करीब 1.344 किग्रा था। उक्त व्यक्ति को राजकीय रेलवे पुलिस थाना अजमेर को सुपुर्द किया गया। वर्ष 2025 में अवैध शराब तस्करी के 39 मामलों में पांच लाख 35 हजार रूपये की अवैध शराब के साथ 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई।
’’ऑपरेशन नारकोस’’ के तहत माह मार्च में तीन मामलों में 37 किलोग्राम डोडा चूरा, जिसकी कीमत दो लाख 52 हजार रूपये थी, के साथ तीन आरोपीयो को पकड़ कर राजकीय रेलवे पुलिस को सौपा गया।’ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत माह मार्च में दो पुरूष एवं एक महिला यात्री को चलती गाड़ी से उतरने एवं चढने के प्रयास में पैर फिसलने पर रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों ने तत्परता एवं सूझबूझ से अपनी जान जोखिम में डालकर उनकी जान बचाकर सराहनीय कार्य किया।
ऑपरेशन रेल प्रहरी’’ के तहत साबरमति-दौलतपुर चौक एक्स. के स्लीपर कोच में आरोपी दीप साधु खान यात्रा कर रहा था। जिसके फोटो एवं केस डिटेल जरिए व्हाटसएप प्राप्त हुआ, जिस पर आरोपी को गाड़ी से उतारकर राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया गया।
चाइल्ड हैल्प लाईन के माध्यम से 79 नाबालिग बालक एवं बालिकाए, जो अपने परिवार से बिछड़ कर अथवा घर से बिना बताये भाग कर आये, उनको सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर प्रसंशनीय कार्य किया। वर्ष में 211 नाबालिग बालक एवं बालिकाओं को चाइल्ड हैल्प लाईन के माध्यम से परिजनों को सुपुर्द किया है।
सवारी गाड़ियों, रेलवे स्टेशनो पर जेबतरासी, चोरी का प्रयास कर रहे आरोपियों को पकड़कर राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया, वर्ष में यात्रियों की भीड़ में जेबतरासी,चोरी का प्रयास कर रहे 68 मामलों में 76 आरोपियों को पकड़कर कानूनी कार्यवाही के लिए सम्बंधित राजकीय रेलवे पुलिस को सुपुर्द किया।
अवैध टिकिट दलालों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में चार आरोपियों को अवैध टिकिट दलाली करते हुए पकडा गया, जिनसे छह लाईव ई रेल टिकट कीमत 26,954 रूपये तथा 80 यात्रा की हुई टिकट कीमत 2,19,608 रूपये की टिकट जब्त कर आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई। वर्ष के दौरान आठ मामलों में 14 अवैध टिकिट दलालों को पकड़कर कानूनी कार्रवाई की गई।
ऑपरेशन डिग्निटी रेलवे सुरक्षा बल ने विभिन्न सवारी गाड़ियों, स्टेशनों पर मानसिक, विक्षिप्त एवं बीमार 74 असहाय व्यक्तियों को अपने घर पहुंचाया। वर्ष में 155 व्यक्तियों को अपने घर तक पहुंचाया। इस प्रकार विभिन्न रेलवे स्टेशनों, गाड़ियों मे यात्रा कर रहे 144 यात्रियों के लगभग 30 लाख 33 हजार रूपये की कीमत के भूलवश छूटे यात्री सामान को सही सलामत यात्रियों को सुपुर्द किया। वर्ष में 496 यात्रियों का 90 लाख रूपये की कीमत का यात्री सामान सुपुर्द किया है।
रामसिंह.अभय
वार्ता
More News
भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

भजनलाल ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन का किया निरीक्षण

09 Apr 2025 | 11:17 PM

श्रीगंगानगर, 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिवसीय हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर दौरे के तहत बुधवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल पॉवर स्टेशन पहुंचे जहां उसका निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत उत्पादन के लिए संचालित इकाइयों का सुव्यवस्थित संचालन किया जाए जिससे ग्रीष्म ऋतु में किसानों एवं आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।

see more..