Saturday, Apr 5 2025 | Time 02:08 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ऊर्जा विभाग ने सभी केंद्रीय कोयला कंपनियों का भुगतान किया

भोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य के ऊर्जा विभाग ने नए वित्त वर्ष की शुरूआत में सभी केंद्रीय कोयला कंपनियों की बकाया राशि का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया है।
डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन के फलस्वरूप... नए वित्तीय वर्ष, 1 अप्रैल 2025 को मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा सभी केंद्रीय कोयला कंपनियों की बकाया देनदारी का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है। साथ ही हमने पावर जेनरेशन कंपनी के चारों ताप विद्युत गृह द्वारा कुशल प्रबंधन के फलस्वरुप अब तक का सर्वाधिक 11.73 लाख मैट्रिक टन कोयले का भंडारण किया। जिसका अग्रिम भुगतान कर दिया गया है। मध्यप्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जिसने यह अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त की है।”
प्रशांत
वार्ता