राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 4 2025 8:46PM ऋषिकेश-भानियावला फोरलेन परियोजना पर संकट के बादल बरकरारनैनीताल, 04 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के ऋषिकेश-भानियावाला फोरलेन परियोजना से अभी संकट के बादल छंटे नहीं हैं। परियोजना की जद में आ रहे पेड़ों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) उच्च न्यायालय को पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाया है। मुख्य न्यायाधीश जी0 नरेन्दर की अगुवाई वाली खंडपीठ ने परियोजना की जद में आ रहे अवशेष हजारों पेड़ों के मामले में वन महकमा और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) देहरादून के साथ पुनः विचार विमर्श कर अंतिम सहमति बनाने को कहा है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.