Friday, Apr 4 2025 | Time 22:06 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


ऐक्टू नेताओं ने आशा एवं एनएम कर्मियों की लंबित मांग पर प्रत्यय अमृत से की मुलाकात

पटना, 02 अप्रैल (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) की बिहार विधान परिषद सदस्य शशि यादव एवं ऐक्टू के राष्ट्रीय सचिव रणविजय कुमार ने राज्य की लाखों आशा कर्मियों एवं संविदा एएनएम -एनएचएम कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं राज्य के विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत से बुधवार को मुलाकात की।
इस मौके पर दोनों नेताओं ने आशा एवं संविदा एएनएम -एनएचएम कर्मियों की लंबित मांगो यथा आशा को भुगतेय 1000 रूपया मासिक पारितोषिक राशि की जगह 2500 रुपये मासिक मानदेय की स्वीकृति मंत्रिमंडल से कराने, अक्टूबर 2024 से राज्य की सभी आशाओं के मेहनताना की ठप राशि का भुगतान अविलंब करने, सीमावर्ती इलाके में अपने जिले से दूसरे जिला के अस्पतालों में डिलिवरी कराने के बाद मेहनताना राशि का भुगतान आशाओं को करने, पिछले वर्ष एफआरएएस (चेहरा पहचान हाजरी प्रणाली ) के खिलाफ राज्य में संविदा एएनएम-एनएचएम कर्मियों का 77 दिन हड़ताल अवधि को छुट्टी में मर्ज कर मानदेय भुगतान , 865 शहरी संविदा एएनएम कर्मियों के मानदेय में वृद्धि एवं अन्य सुविधा बहाल करने की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया।
श्री अमृत ने सभी मांगों पर साकारात्मक आश्वासन दिया और छह महीना से राज्य के लाखों आशा के सभी तरह के राशि का ठप भुगतान पर तथा एएनएम का 77 दिन हड़ताल अवधि को छुट्टी में मर्ज कर भुगतान मामलों पर एक्शन लिया। साथ ही अन्य मामले पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए सभी जायज मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया।
विधान पार्षद शशि यादव एवं रणविजय कुमार ने बताया कि छह मार्च 25 को माले विधायकों के शिष्टमण्डल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आशाओं को मासिक 2500 रुपये मानदेय देने के सरकार के निर्णय को लागू करने की मांग उठाई थी।
प्रेम सूरज
वार्ता