Friday, Apr 11 2025 | Time 00:16 Hrs(IST)
खेल


ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप का फाइनल युवा योद्धास और जयपुर पिंक कब्स के बीच

हरिद्वार 3 अप्रैल (वार्ता) युवा ऑल स्टार्स चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला युवा योद्धास और जयपुर पिंक कब्स के बीच खेला जायेगा।
वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को सेमीफाइनल में युवा योद्धाओं ने वारियर्ज़ केसी को 15 अंकों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अपने-अपने पूल में शीर्ष पर मौजूद दोनों टीमें टूर्नामेंट के तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं और हर बार पिंक कब्स ने जीत दर्ज की है। पूल स्टेज में हुए मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने अनिल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 36-33 से करीबी जीत दर्ज की थी।
जयपुर पिंक कब्स पूल ए में 80 अंकों के साथ पहला स्थान पर रही तो वहीं युवा योद्धाओं ने पूल बी में 65 अंकों के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमों ने हेड-टू-हेड राउंड के लिए क्वालीफाई किया और सुपर थ्री मुकाबले खेले।
जयपुर पिंक कब्स ने हेड-टू-हेड राउंड का पहला मुकाबला 44-29 से जीता, जिसमें अनिल ने 15 रेड अंक अर्जित किए। दूसरे मुकाबले में जयपुर पिंक कब्स ने 33-26 से जीत दर्ज की, यहां भी अनिल ने 11 रेड अंक जोड़े। इस जीत के साथ जयपुर पिंक कब्स ने 2-0 की बढ़त बनाते हुए सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वहीं युवा योद्धास को फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका प्लेऑफ राउंड में मिला, जहां उन्होंने एलिमिनेटर 1 में युवा मुंबा को 38-27 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वारियर्ज़ के.सी. से हुआ, जिन्होंने एलिमिनेटर 2 में सोनीपत स्पार्टन्स को हराया था। इस मुकाबले में युवा योद्धास ने वारियर्ज़ के.सी. को 39-21 से कराई शिकस्त दी।
प्रदीप
वार्ता
More News
रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने जीती महिला वर्ग की ट्रॉफी

रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने जीती महिला वर्ग की ट्रॉफी

10 Apr 2025 | 11:26 PM

लखनऊ, 10 अप्रैल (वार्ता) रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (सेना) लखनऊ ने 8वीं अखिल भारतीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता - मध्य ज़ोन जोनल राउंड में महिला वर्ग की विजेता ट्रॉफी जीत ली। वहीं पुरुषों में रक्षा लेखा नियंत्रक (सेना) मेरठ चैंपियन बनी।

see more..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने लगाया जीत का चौका

10 Apr 2025 | 11:14 PM

बेंगलुरु 10 अप्रैल (वार्ता) गेंदबाजों के किफायती प्रदर्शन के बाद केएल राहुल (नाबाद 93) की बेहतरीन विस्फोटक पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 24वें मुकाबले में 13 गेंदे शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के इस सत्र में यह लगातार चौथी जीत है।

see more..

10 Apr 2025 | 11:14 PM

see more..