राज्य » अन्य राज्यPosted at: Apr 1 2025 1:02AM केरल से लापता स्कूली छात्र पुणे में मिलाकोझिकोड 31 मार्च (वार्ता) केरल में मलापरम्बा स्थित वेदव्यास सैनिक स्कूल के छात्रावास से 24 मार्च से लापता बिहार का 13 वर्षीय छात्र सोमवार को पुणे में पाया गया।पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा सातवीं का छात्र संस्कार कुमार साहसिक तरीके से छात्रावास से बाहर निकल गया। उसने कथित तौर पर पहले पहली मंजिल से अपना गद्दा गिराया, फिर लगभग 100 बजे सीसीटीवी केबल का उपयोग करके नीचे उतरा और बाहर निकल गया। उसके लापता होने के बाद छात्रावास के अधिकारियों ने नादकावु पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तलाश अभियान शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार छात्र को आखिरी बार 24 मार्च को शाम लगभग 18.30 बजे पलक्कड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर देखा गया था। इसके बाद वह कन्याकुमारी-पुणे जयनाथी जनता एक्सप्रेस में सवार हो गया।पुलिस की टीमें लापता लड़के की तलाश में झारखंड और पुणे गयी। आखिरकार आज शाम को उसे पुणे रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया। उसे ट्रांजिट वारंट के जरिए कोझिकोड लाया जायेगा।अशोकवार्ता