राज्यPosted at: Jan 7 2022 5:10PM कार पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत
शिमला, 07 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पहाडी से पत्थर गिरने से कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गये ।
यह हादसा अलेढ़ नामक स्थान पर हुआ । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कार नूरपुर से बनीखेत की तरफ जा रही थी और अलेढ़ नामक स्थान पर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार पर गिर गया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पहचान सौरव (24) नूरपुर के रूप में की है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डलहौजी रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमाॅर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
सं शर्मा
वार्ता