बेंगलुरु 02 अप्रैल (वार्ता) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने टॉस जीत कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले पर गिल ने कहा “ विकेट अच्छी दिख रही है और यहां परिस्थितियां बहुत अधिक नहीं बदलती हैं। हम अनचाही गलतियों को कम करने की कोशिश करेंगे। कगिसो रबाडा नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह अरशद ख़ान को लाया गया है।”
उधर आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा “ नई सतह है तो हम भी पहले गेंदबाज़ी करना पसंद करते। जिस तरह से लड़के खेल रहे हैं उससे कप्तान के तौर पर मुझे काफ़ी आत्मविश्वास मिल रहा है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
टीमें इस प्रकार हैं: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फ़िल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब: सुयश शर्मा, रसिख डार, मनोज भंडागे, जेकब बेथेल, स्वप्निल सिंह
गुजरात टाइटंस : साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जॉस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।
इम्पैक्ट सब: महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स,अनुज रावत, वॉशिंगटन सुंदर, शेर्फ़ेन रदरफ़ोर्ड
प्रदीप
वार्ता