Saturday, Apr 5 2025 | Time 12:32 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


चारधाम यात्रा में सुरक्षा और ट्रैफिक सुगमता को गढ़वाल जोन के पुलिस अधिकारियों को जिम्मेवारी

देहरादून, 04, अप्रेल (वार्ता) उत्तराखंड स्थित चारधाम की इस वर्ष होने वाली यात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन तथा यातायात को सुव्यवस्थित रुप से संचालित कराये जाने दृष्टिगत, पुलिस विभाग ने भी व्यापक स्तर पर तैयारि प्रारंभ कर दी हैं। सम्पूर्ण चार धाम क्षेत्र गढ़वाल परिक्षेत्र (जोन) में होने के कारण, इसकी जिम्मेवारी भी यहीं के अधिकारी और कार्मिकों के सिर पर है।
शुक्रवार को महानिरीक्षक, (आइजी), पुलिस, गढ़वाल जोन, राजीव स्वरूप एवं आइजी और निदेशक, यातायात (ट्रैफिक) नारायण सिंह नपलच्याल,ने संयुक्त रूप से संवादाताओं को पुलिस की तैयारियों व व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी। यात्रा के नोडल अधिकारी की हैसियत से श्री राजीव ने बताया कि वह यात्रा मार्गों और प्रमुख ठहराव स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबन्धन, भीड़ प्रबन्धन और आपदा से निपटने की तैयारियों की सीधी निगरानी एवं समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय में “चारधाम यात्रा कन्ट्रोल रूम” स्थापित किया जा रहा है। जिसके प्रभारी एसपी, ट्रैफिक देहरादून, लोकजीत सिंह होंगे।