Tuesday, Apr 8 2025 | Time 23:31 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


चारधाम यात्रा : 24 को होगी आपदा सुरक्षा की मॉक ड्रिल

देहरादून, 05 अप्रैल (वार्ता) आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। यात्रा के दौरान, किसी भी संभावित आपदा का प्रभावी तरीके से सामना करने तथा चारधाम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) तथा यूएसडीएमए द्वारा आगामी 24 अप्रैल को चार धाम यात्रा से जुड़े जनपदों में मॉक ड्रिल किया जाएगा।
आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास के सचिव विनोद कुमार सुमन ने शनिवार को आईटी पार्क स्थित यूएसडीएमए बिल्डिंग में इस संदर्भ में विभागीय स्तर पर तैयारियों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि वे एक सुरक्षित वातावरण में अपनी चारधाम यात्रा पूरी करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग सभी तैयारियों को पुख्ता कर रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
श्री सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार चारधाम यात्रा को लेकर सभी रेखीय विभागों के साथ चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं। उसी के अनुरूप, विभागों द्वारा अपनी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी जनपदों को आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से चार धाम यात्रा का डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान तथा एसओपी बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि एनडीएमए के समन्वय से पिछले वर्ष भी चारधाम यात्रा के सफल व सुचारू संचालन को मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी। तब भी एनडीएमए द्वारा कई अहम सुझाव दिए गए थे, जिन्हें गत वर्ष की चार धाम यात्रा में शामिल करते हुए यात्रा का सफल संचालन किया गया।
श्री सुमन ने बताया कि यह मॉक ड्रिल सात जनपदों में की जाएगी। मॉक ड्रिल में विभिन्न जनपदों की चार धाम यात्रा संचालन को लेकर तैयारियां को धरातल पर परखा जाएगा। इस दौरान, विभिन्न जनपदों में अलग-अलग आपदाओं को लेकर सिनेरियो जनरेट किए जाएंगे। जिसमें यह देखा जाएगा कि राहत और बचाव दलों द्वारा कितनी तवरित गति से कार्य किया गया तथा कहां कमियां रहीं। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी कमियां रहेंगी, उन्हें दुरुस्त कर चारधाम यात्रा संचालन को लेकर प्रभावी रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में विभागीय स्तर पर गठित विभिन्न कमेटियों के कार्य दायित्वों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, क्रियान्वयन, डीआईजी राजकुमार नेगी, वित्त नियंत्रक अभिषेक कुमार आनंद, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद ओबेदुल्लाह अंसारी, यूएलएमएमसी के निदेशक शांतनु सरकार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राकेश मोहन खंकरियाल के साथ ही यूएसडीएमए, यूएलएमएमसी तथा यू प्रिपेयर के विशेषज्ञ और कर्मचारी उपस्थित रहे।
सुमिताभ.संजय
वार्ता
More News
तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने राज्यपाल को हटाने की मांग की

तमिलनाडु के राजनीतिक दलों ने राज्यपाल को हटाने की मांग की

08 Apr 2025 | 10:52 PM

चेन्नई 08 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्ययाालय द्वारा तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि को राज्य विधानसभा में पारित 10 विधेयकों पर अपनी सहमति नहीं देने के लिए कड़ी फटकार लगाए जाने के बाद उन्हें हटाने और इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

see more..