Saturday, Apr 12 2025 | Time 00:37 Hrs(IST)
राज्य » जम्मू-कश्मीर


जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार

श्रीनगर, 03 अप्रैल (वार्ता)जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश और तूफान के साथ 40 से 50 किलाेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के असार हैं।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, श्रीनगर में आज हल्की बारिश और तूफान के साथ हवाएं चल सकती हैं, जबकि जम्मू में तापमान 98 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ-कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
जम्मू-कश्मीर में आगामी दिनों में मौसम की स्थिति अलग-अलग रहने का अनुमान जताया गया है। हालांकि, ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर घाटी में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और ऊपरी इलाकों में खासकर कश्मीर उत्तर और सोनमर्ग-जोजिला अक्ष पर आज हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर में चार से सात अप्रैल तक आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की उम्मीद जतायी गई है। हालांकि, आठ अप्रैल को दोपहर में बादल छाए रहने के आसार हैं और उत्तर कश्मीर और सोनमर्ग के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है।
कश्मीर के कई स्थानों और जम्मू संभाग में ऊंचाई वाले इलाकों में छिटपुट जगहों पर नौ से 10 अप्रैल तक हल्की बारिश या बर्फबारी होने के आसार हैं। कश्मीर में 11 अप्रैल को आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्की बारिश या बर्फबारी होगी। उसके बाद मौसम की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा।
इस बीच, मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर संभाग के अधिकांश हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक और जम्मू संभाग में सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है।
कश्मीर संभाग में रात का तापमान सामान्य से शून्य से एक डिग्री सेल्सियस कम और जम्मू संभाग में सामान्य से शून्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा।
कश्मीर में गुलमर्ग के स्की रिसॉर्ट में सबसे कम रात का तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस और जम्मू संभाग के बनिहाल में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सं,आशा
वार्ता
More News
श्रीनगर में मीरवाइज उमर नजरबंद

श्रीनगर में मीरवाइज उमर नजरबंद

11 Apr 2025 | 8:32 PM

श्रीनगर, 11 अप्रैल (वार्ता) वक्फ अधिनियम पर लोगों के आक्रोश के बीच हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं कश्मीर के मुख्य मौलवी मीरवाइज उमर फारूक ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें फिर से नजरबंद कर दिया गया है और यहां जामिया मस्जिद में सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी गई है।

see more..
जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ तस्करों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर: मादक पदार्थ तस्करों के हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल

10 Apr 2025 | 11:36 PM

जम्मू, 10 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में मादक पदार्थ तस्करों के हमले में एक थाना प्रभारी (एसएचओ) समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये, जबकि एक अन्य घटना में संदिग्ध रूप से मादक पदार्थ का ओवरडोज होने से एक युवक की मौत हो गयी।

see more..