Friday, Apr 4 2025 | Time 11:54 Hrs(IST)
भारत


जल संकट और फर्जी बिल को लेकर दिल्ली की जनता को जल्द मिलेगी खुशखबरी: प्रवेश

जल संकट और फर्जी बिल को लेकर दिल्ली की जनता को जल्द मिलेगी खुशखबरी: प्रवेश

नयी दिल्ली,02 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट और लोगों को भेजे गये फर्जी बिल पिछली सरकार की वजह से भेजे गये, लेकिन मौजूदा सरकार हर समस्या का समाधान करेंगी और जल्द ही जनता को खुशखबरी मिलेगी।

श्री साहिब सिंह ने सदन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्यों द्वारा उठाये गये जल संकट के मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि 10 साल सत्ता में रही सरकार ने लोगों को डराने और धमकाने के लिए लाखों के फर्जी पानी के बिल भेजने का काम किया। उन्होंने कहा कि 100 गज और 25 गज में बने् मकानों में भी लाखों रुपये के बिल आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने झूठे वादों से जनता को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में शामिल सदस्यों ने लोगों से वादा किया कि अगर वे सत्ता में आए, तो सभी के पानी के बिल माफ कर देंगे।

उन्होंने कहा कि उन लोगों ने लोगों को यह कह कर डराने का काम किया कि भाजपा सरकार आने पर जनता को लाखों रुपये के बिल देने पड़ेंगे।

जल मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के रहते हुए दिल्ली के लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। फर्जी बिलों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है और जल्द ही जनता को राहत दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि सेवा शुल्क, जुर्माने की राशि और ब्याज के मुद्दे का समाधान निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक इस समस्या का हल नहीं निकल जाता है, तब तक किसी का भी पानी का कनेक्शन नहीं काटा जाएगा।

उन्होंने कहा कि मीटर रीडिंग के मामले में धांधली की शिकायतें मिली हैं। कई मीटर रीडर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं, गलत रीडिंग डालकर अधिक बिल बना रहे हैं।

सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि मीटर रीडिंग करने वाले से किसी तरह का समझौता न करें, बल्कि उनके खिलाफ शिकायत करें, किसी का भी कनेक्शन नहीं कटेगा।

श्री साहिब सिंह ने कहा, “इस भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाएगा। फर्जी बिलिंग और खराब मीटर की समस्या का हल

किया जाएगा। मोटर चलाने पर हवा आने से भी मीटर चलने की शिकायतें मिली हैं।

सभी खराब मीटर बदले जाएंगे और जांच कराई जाएगी।” उन्होंने कहा कि अच्छे और सही मीटर लगाए जाएंगे, ताकि फर्जी बिलिंग को रोका जा सके। उन्होंने कहा, “जल संकट को हल निकालना हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। लोगों को पर्याप्त और साफ पानी उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।” उन्होंने कहा कि फर्जी बिलों से जनता को राहत देने के लिए जल्द खुशखबरी दी जाएगी।

संतोष,आशा

वार्ता

More News
मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया

मोदी ने मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया

04 Apr 2025 | 10:37 AM

नयी दिल्ली 04 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज फिल्म निर्माता, अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर शोक जताया है। श्री मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अपनी पोस्ट में मनोज कुमार के साथ खिंची गई पुरानी तस्वीरों को साझा किया।

see more..
दीर्घकालिक और अल्पकालिक चुनौतियों के समाधान की योजना बनाये सेना: राजनाथ

दीर्घकालिक और अल्पकालिक चुनौतियों के समाधान की योजना बनाये सेना: राजनाथ

04 Apr 2025 | 12:02 AM

नयी दिल्ली 03 अप्रैल (वार्ता) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों से बदलते भू-रणनीतिक बदलावों और अनिश्चितताओं से भरे वैश्विक सुरक्षा परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक और अल्पकालिक चुनौतियों के समाधान की योजना बनाने को कहा है।

see more..
ममता सरकार को झटका, 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

ममता सरकार को झटका, 25,000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर

04 Apr 2025 | 12:01 AM

नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में 25,000 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर गुरुवार को मुहर लगा दी।

see more..