Monday, Apr 14 2025 | Time 07:57 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जशपुर जिला अस्पताल में थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता शिविर का शुभारंभ

रायपुर 07 अप्रैल (वार्ता) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को जशपुर जिला अस्पताल में सिकलसेल, थैलेसीमिया परामर्श जागरूकता एवं एचएलए मैचिंग शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से मुलाकात कर उनके उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की।
इस विशेष शिविर में न केवल जशपुर जिले, बल्कि पड़ोसी जिले बलरामपुर, सरगुजा, सूरजपुर एवं झारखंड के गुमला जिले से भी सिकलसेल और थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चे एवं उनके परिजन भी शामिल हुए।
शिविर में बेंगलुरु के नारायणा हॉस्पिटल से आए बोन मैरो ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. सुनील भट्ट द्वारा 12 वर्ष तक के बच्चों का एचएलए डीएनए टेस्ट और परामर्श निःशुल्क किया गया। यह परीक्षण बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए उपयुक्त डोनर की पहचान के लिए आवश्यक होता है।
शिविर में कास फाउंडेशन की काजल सुरेश सचदेव ने बच्चों एवं परिजनों को सिकलसेल और थैलेसीमिया के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए न केवल आवश्यक दवाइयों एवं जांच की सुविधाएं निःशुल्क दी जा रही हैं, बल्कि जर्मनी में होने वाला अत्यंत महंगा एचएलए डीएनए टेस्ट और देश के प्रमुख अस्पतालों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी जटिल प्रक्रिया भी पूर्णतः निःशुल्क कराई जा रही है।
राष्ट्रीय सिकलसेल एवं एनीमिया उन्मूलन मिशन के तहत जशपुर जिले में 0-15 आयु वर्ग के 209 सिकलसेल एवं थैलेसीमिया मरीजों की पहचान की गई है। इनमें से 110 बच्चों का एचएलए डीएनए टेस्ट कर ट्रांसप्लांट के लिए चयनित किया गया, जिनमें से अब तक आठ बच्चों का सफलतापूर्वक निःशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट हो चुका है।
सं.संजय
वार्ता
More News
संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ करेंगे प्रदेश का विकास: यादव

संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ करेंगे प्रदेश का विकास: यादव

14 Apr 2025 | 12:19 AM

नई दिल्ली/भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विरासत के विकास के संकल्प को लेकर दिल्ली में विक्रमोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के साथ विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है।

see more..
मोदी ने सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की सराहना की, यादव ने जताया आभार

मोदी ने सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की सराहना की, यादव ने जताया आभार

13 Apr 2025 | 11:04 PM

भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर के माधव दास पार्क में चल रहे तीन दिवसीय ‘सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य महामंचन’ और इससे जुड़ी प्रदर्शनियों की सराहना कर बधाई दी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आभार माना है।

see more..
शाह कल सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के समापन अवसर पर होंगे शामिल

शाह कल सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य के समापन अवसर पर होंगे शामिल

13 Apr 2025 | 10:56 PM

नई दिल्ली/भोपाल, 13 अप्रैल (वार्ता) विक्रमोत्सव अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर दिल्ली में महानाट्य के महामंचन के समापन अवसर पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

see more..