राज्य » राजस्थानPosted at: Apr 3 2025 11:48PM जेकेके का 32वां स्थापना दिवस समारोह आठ अप्रैल सेजयपुर, 03 मार्च (वार्ता) राजस्थान में जयपुर का जवाहर कला केंद्र आठ अप्रैल को अपना 32वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। जवाहर कला केन्द्र की अतिरिक्त महानिदेशक अलका मीणा ने गुरुवार को बताया कि इस अवसर पर आठ से 10 अप्रैल तक तीन दिवसीय विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजस्थान की समृद्ध लोक-संस्कृति की झलक और केन्द्र का स्वर्णिम सफर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि आठ को अप्रैल पूर्वाह्न 11:30 बजे डूडल वॉल पर जवाहर कला केंद्र से जुड़ी भावनाओं एवं विचारों को आकार देने के साथ ही कार्यक्रम का उद्घाटन होगा। अलंकार गैलरी में राजस्थान के पारंपरिक लोकवाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी लगेगी, जिसमें 100 से अधिक लोक कलाकार पारंपरिक वेशभूषा में अपने वाद्य यंत्रों के साथ लोक संस्कृति की छठा बिखेरेंगे। इप्शिता चक्रवर्ती सिंह के निर्देशन में दोपहर 12 बजे एवं शाम छह बजे बाल नाट्य प्रस्तुति ‘मिराज़ मेलोडीज़’ का मंचन होगा। इसी शाम मध्यवर्ती में सात बजे संगीत प्रेमियों के लिए सुरों की महफिल सजेगी जिसमें पद्मभूषण से अलंकृत पं. विश्वमोहन भट्ट, पं. सलिल भट्ट, पद्मश्री अलंकृत अनवर खान मांगणियार, कुटले खान मांगणियार एवं समूह के कलाकार मनमोहक प्रस्तुति देंगे। श्रीमती मीणा ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन, नौ अप्रैल को मध्यवर्ती में शाम 7 बजे 100 से अधिक लोक कलाकार अपने वाद्य यंत्रों के साथ सामूहिक वादन प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा 8 से 10 अप्रैल तक जवाहर कला केन्द्र के 32 वर्षों के स्वर्णिम सफर को दर्शाने वाली विशेष चित्र प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। सुरेख एवं सुकृति गैलरी में पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक चलने वाली प्रदर्शनी में लगभग 100 चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।सुनील सैनीवार्ता