राज्य » उत्तर प्रदेशPosted at: Apr 3 2025 7:50PM जालौन: जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, कार्य में तेजी लाने के निर्देशजालौन, 3 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में बुधवार को जल निगम ग्रामीण उत्तर प्रदेश के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए डॉ. राजशेखर ने जल निगम के अधिशासी अभियंता आंचल गुप्ता को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं मेसर्स जीबीपीआर लिमिटेड और मेसर्स बीजीसीसी लिमिटेड को निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी कार्य हर हाल में पूरे किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जहां नियमित रूप से शुद्ध जलापूर्ति हो रही है, वहां जल्द से जल्द ‘हर घर जल सर्टिफिकेशन’ की प्रक्रिया पूरी की जाए। साथ ही, लीकेज की समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष टीम गठित कर तेजी से सुधार कार्य किया जाए, ताकि हर घर को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के लिए मैनपावर बढ़ाने के निर्देश दिए गए। डॉ. राजशेखर ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य 100% पूरे किए जाएं, अन्यथा लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, मुख्य अभियंता (बुंदेलखंड क्षेत्र), अधिशासी अभियंता (जल निगम ग्रामीण) आंचल गुप्ता, अधिशासी अभियंता (विद्युत) महेंद्र नाथ भारती सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।सं सोनियावार्ता