Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:14 Hrs(IST)
बिजनेस


ट्रंप के टैरिफ से बाजार हलकान

ट्रंप के टैरिफ से बाजार हलकान

मुंबई 03 अप्रैल (वार्ता) अमेरिक राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ लगाने की घोषणा से वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध छिड़ने की चिंता में विश्व बाजार में आई गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर आईटी, टेक, फोकस्ड आईटी, ऑटो और तेल एवं गैस समेत नौ समूहों में हुई भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार हलकान रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 322.08 अंक का गोता लगाकर 76,295.36 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 82.25 अंक की गिरावट लेकर 23250.10 अंक पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली का रुख रहा। इससे मिडकैप 0.31 प्रतिशत बढ़कर 41,796.08 अंक और स्मॉलकैप 0.76 प्रतिशत की तेजी लेकर 47,494.11 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4123 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2813 में तेजी जबकि 1169 में गिरावट रही वहीं 141 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 2963 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2057 में लिवाली जबकि 829 में गिरावट रही वहीं 77 के भाव स्थिर रहे।

बीएसई के नौ समूह में गिरावट का रुझान रहा। इससे फोकस्ड आईटी 4.13, आईटी 3.78, टेक 2.85, सीडी 0.24, ऊर्जा 0.38, ऑटो 1.14, धातु 0.99 और तेल एवं गैस 0.59 और रियल्टी समूह के शेयर 0.22 प्रतिशत लुढ़क गए। वहीं, हेल्थकेयर 1.82, यूटिलिटीज 2.44 और पावर समूह के शेयर में 1.83 प्रतिशत तेजी रही।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिकवाली का दबाव रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 1.36, जर्मनी का डैक्स 1.94, जापान का निक्केई 2.77, हांगकांग का हैंगसेंग 1.52 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.24 प्रतिशत गिर गया।

कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 806 अंक का गोता लगाकर 75,811.86 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 75,807.55 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर से पहले यह 76,493.74 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 76,617.44 अंक के मुकाबले 0.42 प्रतिशत की गिरावट लेकर 76,295.36 अंक रह गया।

इसी तरह निफ्टी भी 182 अंक लुढ़ककर 23,150.30 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 23,145.80 अंक के निचले जबकि 23,306.50 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 23,332.35 अंक की तुलना में 0.35 प्रतिशत टूटकर 23,250.10 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में टीसीएस 3.98, टेक महिंद्रा 3.79, एचसीएल टेक 3.71, इंफोसिस 3.41, टाटा मोटर्स 2.64, कोटक बैंक 0.97, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.95, बजाज फाइनेंस 0.81, टाटा स्टील 0.65, जोमैटो 0.54, भारती एयरटेल 0.52, मारुति 0.28, एचडीएफसी बैंक 0.21, रिलायंस 0.20, आईसीआईसीआई बैंक 0.18, बजाज फिनसर्व 0.15 और एलटी 0.09 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, पावरग्रिड 4.34, सन फार्मा 3.26, अल्ट्रासिम्को 2.92, एनटीपीसी 1.97, एशियन पेंट 1.82, नेस्ले इंडिया 1.54, इंडसइंड बैंक 1.00, टाइटन 0.88, एक्सिस बैंक 0.45, एसबीआई 0.43, अडानी पोर्ट्स 0.38, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.31 और आईटीसी के शेयर 0.09 प्रतिशत नुकसान में रहे।

सूरज

वार्ता

More News
जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लि. ने राइट्स निर्गम से जुटाए 100 करोड़ रुपये

जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लि. ने राइट्स निर्गम से जुटाए 100 करोड़ रुपये

04 Apr 2025 | 7:28 PM

मुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) जेएम फाइनेंशियल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने राइट्स इश्यू के जरिए 100 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। कंपनी की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह पूंजी आंशिक रूप से भुगतान किए गए राइट्स इश्यू के जरिए जुटाई गयी है।

see more..
एलआईसी ने यूएसटीआर की आलोचना को गलत बताया, कहा- कोई खास फायदा नहीं मिलता

एलआईसी ने यूएसटीआर की आलोचना को गलत बताया, कहा- कोई खास फायदा नहीं मिलता

04 Apr 2025 | 7:23 PM

कोलकाता, 04 अप्रैल (वार्ता) बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) के एसआईसी को सरकार से खास फायदा मिलने के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष और प्रतिस्पर्धी तरीके से काम करती है।

see more..
आरबीआई ने विदेशी व्यापार के लिए नए मसौदा विनियम और निर्देश जारी किए

आरबीआई ने विदेशी व्यापार के लिए नए मसौदा विनियम और निर्देश जारी किए

04 Apr 2025 | 6:12 PM

मुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा देना और सभी नियमों को एक ही दस्तावेज में समाहित करने के उद्देश्य से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत निर्यात और आयात के लिए नए मसौदा विनियम और निर्देश जारी किए हैं।

see more..