Friday, Apr 11 2025 | Time 22:11 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


डोटासरा व जूली सोमवार को उदयपुर आएंगे

उदयपुर 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को उदयपुर आएंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं महासचिव पंकज शर्मा ने रविवार को यहां बताया कि श्री डोटासरा एवं श्री जूली सोमवार को जयपुर के सांगानेर हवाई अड्डे से प्रस्थान कर उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक हवाइ अड्डे प्रातः 7:55 बजे पहुचेंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं का हवाई अड्डे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद श्री डोटासरा एवं श्री जूली सड़क मार्ग द्वारा खेरवाड़ा प्रस्थान कर जाएंगे, जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। तथा खेरवाड़ा से दोपहर बाद अहमदाबाद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय कांग्रेस अधिवेशन में शिरकत करेंगे।
रामसिंह
वार्ता