Tuesday, Apr 8 2025 | Time 23:36 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


डॉ.प्रेम कुमार ने पैक्सों एवं व्यापार मंडलों में नवनिर्मित गोदामों का किया उद्घाटन

गया 02 अप्रैल (वार्ता) बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने राज्य योजना के तहत प्राथमिक कृषि साख समितियां (पैक्सों) एवं व्यापार मंडलों में 30 करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से 42300 मीट्रिक टन क्षमता के 57 नवनिर्मित गोदामों का शुभारंभ किया।
गया में सर्वाधिक 11, सीतामढ़ी में 10, सारण में 08, सुपौल में 07, कैमूर में 05, सहरसा एवं समस्तीपुर में 04-04, बाँका में 02, वैशाली एवं नवादा में 02-02, नालंदा एवं भागलपुर में 01-01 गोदामों का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों में गोदाम निर्माण योजना के माध्यम से किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलने तक उन्हें अपनी उपज को गोदामों में सुरक्षित रखने की सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्धेश्य फसलों की बर्बादी रोकने के साथ किसानों को भंडारण सुविधा देकर उन्हें उचित मूल्य दिलाना है, साथ ही ग्रामीण स्तर पर कृषि संरचना को मजबूत बनाना है।
मंत्री ने बताया कि राज्य की कृषि रोड मैप वर्ष 2023-28 के अंतर्गत कृषि के समग्र विकास के लिये गोदाम निर्माण को एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है। इसके तहत पैक्सों एवं व्यापार मंडलों में 200 मे.टन, 500 मेटन तथा 1000 मे.टन क्षमता के गोदामों का निर्माण कराया जा रहा है। बिहार सरकार की पैक्स गोदाम निर्माण योजना का उद्धेश्य किसानों को फसलों के सुरक्षित भंडारण सुविधा प्रदान करता है।
प्रेम सूरज
जारी वार्ता