Thursday, Apr 3 2025 | Time 17:22 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश मारा गया

चेन्नई 31 मार्च (वार्ता) तमिलनाडु के मदुरै जिले में वन क्षेत्र के निकट आउटर रिंग रोड पर सोमवार शाम को पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक कुख्यात बदमाश मारा गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुख्यात बदमाश पर मदुरै के थानाकंकुलम मोटामलाई इलाके में हाल ही में एक अन्य हिस्ट्रीशीटर काली की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी था। काली हत्याकांड को सुलझाने के लिए गठित दो विशेष पुलिस दल पहले ही मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके थे और बदमाश के ठिकानों की तलाश में था। मदुरै शहर के बाहरी इलाके में एक वन क्षेत्र में उसके ठिकाने का पता लगाने के बाद उन्होंने उसे रिंग रोड के पास से पकड़ लिया। जब उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाईं और भागने की कोशिश की। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलायी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने मौके से दरांती और बोस द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल समेत घातक हथियार बरामद किये हैं। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच की।
अग्रिम जांच जारी है।
अशोक
वार्ता