Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:27 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


तिरुमला मंदिर में एक करोड़ रुपये दान करने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी विशेष सुविधा

तिरुमला,03 अप्रैल (वार्ता) तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने गुरुवार को कहा कि तिरुमला मंदिर को एक करोड़ रुपये दान करने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी।
टीटीडी के सूत्रों के मुताबिक विशेष त्योहारों को छोड़कर अन्य दिनों में दान करने वाले श्रद्धालु उन्हें दी जाने वाली विशेष सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक करोड़ रुपये दान करने वाले दानकर्ता चार अन्य लोगों के साथ तीन दिनों के लिए श्रीवारी सुप्रभात सेवा के दर्शन और तीन दिन तक ब्रेक दर्शन तथा चार दिनों के लिए सुपथम दर्शन कर सकते हैं।इसके साथ ही, उन्हें 10 बड़े लड्डू, 20 छोटे लड्डू, एक दुपट्टा, एक ब्लाउज, 10 महाप्रसादम पैकेट, एक बार वैदिक आशीर्वाद के साथ-साथ तीन दिनों के लिए 3,000 रुपये के कमरे में रहने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जीवन में एक बार दानकर्ता कार्यालय को संबंधित प्रमाणपत्र दिखाकर एक पांच ग्राम श्रीवारी सोने का डॉलर और एक 50 ग्राम चांदी का डॉलर प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने बताया कि दानकर्ता कॉटेज डोनेशन स्कीम, एसवी प्रणादन ट्रस्ट, एसवी विद्यादान ट्रस्ट, बीआईआरआरडी ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर गो संरक्षण ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर सर्व श्रेयस ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर वेद परिक्षण ट्रस्ट, श्रीवाणी ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर भक्ति चैनल ट्रस्ट, श्री बालाजी आरोग्य वरप्रसादिनी योजना (एसवीआईएमएस) को दान कर सकते हैं और संबंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। दानकर्ता टीटीडी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टीटीडीडीईवीएएसटीएचएएनएएमएस.एपी.जीओवी.इन पर भी ऑनलाइन दान कर सकते हैं।
अशोक,आशा
वार्ता