Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:16 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में वामपंथी छात्र समूहों का प्रदर्शन

हैदराबाद 03 अप्रैल (वार्ता) वामपंथी छात्र संगठनों ने तेलंगाना में कांचा गाचीबोवली भूमि की रक्षा के लिए गुरुवार को राज्य सचिवालय को घेरने का प्रयास किया।
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया और पीडीएसयू समेत छात्र संगठनों के नेताओं ने धरने में हिस्सा लिया। सचिवालय घेराव के दौरान पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें हिरासत में लेकर दूसरे थाने में भेज दिया।
इस बीच हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (एचसीयू) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने एचसीयू के मुख्य द्वार काे फांद कर परिसर में घुसने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे एचसीयू में तनाव पैदा हो गया। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर वहां बड़ी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।
अशोक, उप्रेती
वार्ता