Thursday, Apr 10 2025 | Time 18:20 Hrs(IST)
बिजनेस


थॉमस कुक इंडिया के ब्रांड एंबेसडर बने कार्तिक आर्यन

मुंबई, 03 अप्रैल (वार्ता) विदेशी मुद्रा सेवा प्रदाता थॉमस कुक इंडिया ने बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन को अपने बॉर्डरलेस यात्रा कार्ड के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि यह कदम विशेष रूप से युवा भारत को लक्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। कार्तिक आर्यन अपने करिश्माई व्यक्तित्व और युवाओं के साथ मजबूत जुड़ाव के लिए जाने जाते हैं। उनका प्रशंसक आधार, आकांक्षात्मक छवि, और विशेष रूप से मिलेनियल्स और जेनजेड के बीच उनकी पहचान उन्हें एक प्रमुख प्रभावशाली व्यक्ति बनाती है। वह भारत के नए युग के यात्री की भावना को व्यक्त करते हैं, जो उन्हें थॉमस कुक के फॉरेक्स विशेषज्ञता का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है।
थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष (विदेशी मुद्रा) दीपेश वर्मा ने कहा, “हम अपने प्रीपेड कार्ड व्यवसाय को लेकर बहुत उत्साहित हैं। छात्रों और व्यावसायिक यात्रियों के सफल पोर्टफोलियो के आधार पर हमने अब तेजी से बढ़ते अवकाश खंड के लिए अपना बहु-मुद्रा बॉर्डरलेस यात्रा कार्ड लॉन्च किया है। हमारा डेटा और शोध युवा भारत में बड़े अवसर की ओर इशारा करता है और इस खंड से मांग में लगातार वृद्धि हो रही है।”
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कहा, “मैं थॉमस कुक इंडिया का ब्रांड एंबेसडर बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह ब्रांड न केवल अग्रणी यात्रा सेवाएं प्रदान करता है बल्कि नवीनता का प्रतीक भी है। एक उत्साही यात्री के रूप में मैंने भी विदेश में यात्रा करते समय विदेशी मुद्रा खरीदने और उसका उपयोग करने के कई कठिनाइयों का सामना किया है।
सूरज
वार्ता
More News
टीसीएस का तिमाही मुनाफा 1.69 प्रतिशत गिरकर 12224 करोड़ पर

टीसीएस का तिमाही मुनाफा 1.69 प्रतिशत गिरकर 12224 करोड़ पर

10 Apr 2025 | 5:55 PM

मुंबई, 10 अप्रैल (वार्ता) सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सकल शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 12434 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.69 प्रतिशत घटकर 12224 करोड़ रुपये रह गया।

see more..
खाद्य तेलों में टिकाव; मसूर और उड़द दाल महंगी

खाद्य तेलों में टिकाव; मसूर और उड़द दाल महंगी

10 Apr 2025 | 5:52 PM

नई दिल्ली 10 अप्रैल (वार्ता) विदेशी बाजार में गिरावट जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त पड़ने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा जबकि मांग निकलने से मसूर दाल और उड़द दाल महंगी हो गईं वहीं अन्य जिसों के भाव स्थिर रहे।

see more..