जयपुर, 06 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर रविवार को मातृ-शक्ति के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा प्रदर्शित करते हुए मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुश्हाली की कामना की।
सुश्री दिया कुमारी ने इस दौरान नौ दुर्गा स्वरूपा कन्याओं के पांव धोए, उनका विधि-विधान से पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया, दक्षिणा और उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया। पूजन के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कन्याओं से संवाद कर उन्हें दुलारा। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक परंपरा ही नहीं बल्कि महिला शक्ति का सम्मान है।
उपमुख्यमंत्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव 'रामनवमी' के महापर्व पर सिटी पैलेस स्थित सीताराम मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी और समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
जोरा
वार्ता