Friday, Apr 4 2025 | Time 10:36 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


देश और मध्यप्रदेश होगा नक्सलवाद से मुक्त : यादव

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंडला जिले में आज सुबह पुलिस मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों के ढेर होने पर सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश और मध्यप्रदेश कुछ समय में पूर्णतः आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद से मुक्त होगा।
डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ''जय हिन्द... आज मंडला जिले के बिछिया थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के हॉकफोर्स के जवानों ने 14-14 लाख की दो इनामी महिला नक्सलियों को ढेर कर हथियार, एसएलआर राइफल एवं अन्य सामग्री बरामद की है। इस वीरता एवं शौर्य के लिए मैं सुरक्षा बल के सभी जवानों का अभिनन्दन करता हूँ।''
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस सफलता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च, 2026 तक भारत को नक्सल समस्या से पूर्णतः मुक्त करने के संकल्प को गति मिलेगी। देश और मध्यप्रदेश पूर्णतः आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद से मुक्त होगा।
गरिमा
वार्ता