Saturday, Apr 12 2025 | Time 04:46 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पन्नू पंजाब का माहौल, आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहा - आप

जालंधर, 03 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने वाले बयान की सख्त निंदा की है और उन्हें दलित, संविधान और देश विरोधी करार दिया है।

आप नेता पवन कुमार टीनू ने गुरूवार को यहां इस मुद्दे पर आप विधायक बलकार सिंह और आप नेता राजविंदर कौर थियाड़ा, चंदन ग्रेवाल, आत्म प्रकाश बब्लू, दिनेश ढल्ल, चरणजीत चन्नी, दीपक शारदा और तरनदीप सिंह सनी के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विदेश में बैठे भगोड़े गुरपतवंत पन्नू का घिनौना बयान सिर्फ बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ नहीं है। यह दलित भाईचारे और संविधान के भी खिलाफ है। डॉ अंबेडकर सिर्फ दलित के नहीं बल्कि पूरे देश के हीरो हैं। डॉ अंबेडकर देश का संविधान बनाकर सभी लोगों को समानता का अधिकार दिया। अगर आज देश एक है तो वह संविधान के कारण है।

टीनू ने कहा कि गुरपतवंत पन्नू को डॉ अंबेडकर का देश के प्रति योगदान के और सिख धर्म के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है क्योंकि सिख धर्म 'सरबत दा भला' की बात करता है और सभी लोगों को एक समान मानता है। गुरु गोविंद सिंह जी ने तो दलितों को 'रंगरेटा गुरु का बेटा' का खिताब दिया था। उन्होंने कहा कि पन्नू अमेरिका में बैठकर अक्सर भारत को तोड़ने की बातें करता है, लेकिन हम उसे चुनौती देते हैं कि अगर इतने ही बहादुर हो तो भारत आओ और यहां आकर अपनी बात रखो।

टीनू ने कहा, “हमारी केंद्र सरकार से भी अपील है कि पन्नू के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई कर उसको भारत लेकर आना चाहिए।” आप नेता ने गृहमंत्री अमित शाह के संसद में दिए डॉ अंबेडकर के खिलाफ दिए अपमानजनक बयानों का भी जिक्र किया और कहा कि इन बयानों से काफी संदेह पैदा होता है। इसलिए केंद्र सरकार को इसपर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और इस मामले की गहनता पूर्वक जांच करनी चाहिए।

मीडिया को संबोधित करते हुए आप विधायक बलकार सिंह ने कहा कि पन्नू पंजाब का माहौल और आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर ने सिर्फ दलितों को ही अधिकार नहीं दिया है, उन्होंने सभी धर्मों और जाति के लोगों को संवैधानिक तौर पर वोट डालने का अधिकार समेत अन्य मूल अधिकार दिया। इसलिए पन्नू का बयान उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पन्नू ने 14 तारीख को डॉ अंबेडकर की मूर्तियों को तोड़ने की जो धमकी दी है, उसे हम नाकाम करेंगे। पूरे पंजाब में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डॉ अंबेडकर की मूर्ति के पास पहरा देंगे उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं होने देंगे।
ठाकुर.अभय
वार्ता
More News
अनुसूचित जाति समुदाय को एजी कार्यालय में अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा, कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी: मान

अनुसूचित जाति समुदाय को एजी कार्यालय में अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा, कैबिनेट ने अध्यादेश को मंजूरी दी: मान

11 Apr 2025 | 8:08 PM

चंडीगढ़, 11 अप्रैल (वार्ता) पंजाब मंत्रिमंडल ने राज्य में कानून अधिकारियों के रूप में अनुबंध पर नियुक्ति के लिए अनुसूचित जाति समुदाय के सदस्यों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व प्रदान करने के लिए एक अध्यादेश जारी करने का फैसला किया है।

see more..