Saturday, Apr 5 2025 | Time 04:31 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पंचपरगनिया भाषा सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया अविलंब पूर्ण की जाए : कमलेश

रांची,03अप्रैल (वार्ता) झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिखकर विज्ञापन संख्या
4/2018 के द्वारा आमंत्रित नियुक्ति परीक्षा के तहत पंचपरगनिया भाषा के सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति का आग्रह किया है।
उन्होंने आज कहा कि झारखंड के पांच जनजातीय भाषा संथाली,मुंडारी, कुडुख,हो और खड़िया एवं क्षेत्रीय भाषा में नागपुरी,खोरठा,कुरमाली और पंचपरगनिया में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हेतु आवेदन मांगा गया था,इस क्रम में सभी भाषा में साक्षात्कार एवं नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है परंतु अभी तक पंचपरगनिया भाषा में नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का निर्धारण नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इस विषय में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण पंचपरगनिया भाषा के आवेदकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।आयोग को अविलंब कार्रवाई करते हुए साक्षात्कार की तिथि निर्धारित कर मानसिक रूप से परेशान आवेदकों को राहत प्रदान करना चाहिए।
श्री कमलेश ने पत्र में लिखा है कि एक ही विज्ञापन संख्या के द्वारा विभिन्न विषयों की नियुक्ति परीक्षा आयोजित की गई थी। सिर्फ एक भाषा के आवेदकों को छोड़कर अन्य भाषा के छात्रों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने से पंचपरगनिया भाषा के आवेदक स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा कि स्थायी प्राध्यापक नहीं होने से यूजीसी नेट जेआरएफ शोधार्थियों का शोध निदेशक के अभाव में पंजीयन नहीं हो पा रहा है इससे अनेकों उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भविष्य अधर मे लटक गया है।महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली परीक्षाएं नहीं हो पा रही है, अस्थायी प्राध्यापक के भरोसे शिक्षण कार्य चल रहा है। पंचपरगनिया भाषाई छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता इस मामले में है।
विनय
वार्ता