नयी दिल्ली 07 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंगलवार से राष्ट्रव्यापी पोषण पखवाड़े की शुरुआत करेगा जिसमें देश के दूर दराज के क्षेत्रों तक पहुंचा जाएगा।
मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आठ से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़े का 7वां संस्करण हाेगा और पहले सप्ताह में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी अरुणाचल प्रदेश का दौरा करेंगी। पोषण पखवाड़े में चार प्रमुख विषयों पर जोर दिया जाएगा जिनमें जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान, पोषण ट्रैकर के लाभार्थी और नागरिक मॉड्यूल का प्रचार-प्रसार, सीएमएएम के माध्यम से कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे से निपटने हेतु स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।