राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 2 2025 12:53AM बघेल पर सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप मामले में की एफआईआर दर्जरायपुर 01 अप्रैल (वार्ता)छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप मामले में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में बेटिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को आरोपी बनाया गया है। वे छह नंबर के आरोपी बनाए गए हैं। एफ आई आर के बाद सीबीआई इस मामले में श्री बघेल से पूछताछ कर सकती है। सीबीआई ने हाल ही में देशभर में भूपेश बघेल समेत तमाम आरोपियों के 60 जगहों पर छापेमारी की थी। कई राजनेता, नौकरशाह और पुलिस अधिकारियों के यहां छापेमारी की गई थी। इनमें छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में छापे मारे गए थे। इस दौरान कई राजनेताओं, पुलिस अधिकारियों के परिसरों पर तलाशी लेकर छानबीन की गई थी।सं सैनीवार्ता