Wednesday, Apr 16 2025 | Time 02:39 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


बदायूं: झोपड़ी में आग लगने से फटा सिलेंडर, दो बच्चों की झुलसकर मौत

बदायूं 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में जनपद बदायूं के थाना कादर चौक क्षेत्र के गांव जिंसीनगला में गुरूवार दोपहर अचानक चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगने से गैस सिलेंडर फट गया।झोपड़ी में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई जिसकी चपेट में आकर बाहर खेल रहे दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची दमकल की टीम ने आग पर काबू आया। इस बीच आग से घर का सामान भी जलकर हुआ राख । पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गावं जिंसी नगला निवासी जयपाल सिंह ने गांव के बाहर झोपड़ी डाल रखी थी। दोपहर के वक्त किसी तरह उसमें आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया किंतु इसी दौरान झोपड़ी के अंदर रखा गैस सिलेंडर फट गया जिसकी चपेट में आकर झोपड़ी के बाहर खेल रहे सुमित (5) और उसका फुफेरा भाई बरेली के गांव चंपतपुर देवचरा निवासी दीपक (6) की जलकर मौत हो गई। इस अग्निकांड में भैंस की एक पडिया की भी झुलस कर मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बमुश्किल आग पर काबू पायाl घटना के दौरान सुमित के पिता जयपाल खेत पर काम करने गए थे। दीपक आठ दिन पूर्व ही अपने मामा जयपाल के घर आया था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
उप जिलाधिकारी बदायूं मोहित सिंह ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से एक गैस सिलेंडर फट गया जिसकी चपेट में आकर दो बच्चों और एक पालतू पशु की मौत हुई हैl उन्होंने बताया कि तीन लोग मामूली रूप से झुलस गए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया हैl उन्होंने बताया कि तहसीलदार और राजस्व की टीम को मौके पर भेजा गया है। बच्चों के परिजनों को देवीय आपदा के तहत राहत राशि प्रदान की जाएगी इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा ।
सं सोनिया
वार्ता
More News
बाबा साहब के संविधान से चलेगा यह देश: योगी

बाबा साहब के संविधान से चलेगा यह देश: योगी

15 Apr 2025 | 11:59 PM

आगरा, 15 अप्रैल (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि यह देश बाबा साहब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा रचित संविधान से चलेगा, जो व्यक्ति संविधान का अपमान करता है वह बाबा साहब की अवमानना कर रहा है।

see more..