राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 3 2025 7:45PM भिंड में कपड़े के तीन मंजिला शोरुम में लगी आग, एक करोड़ रुपए से अधिक का नुकसानभिंड, 03 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड शहर के हाउसिंग कॉलोनी में स्थित एक तीन मंजिला कपड़े की दुकान में आज सुबह लगी भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद काबू पाया। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। स्थानीय लोगों ने कपड़ा व्यापारी पवन जैन की शोरूम में आग की लपटें उठती हुई देख पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इसके बाद एक के बाद एक फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। यहां आग की लपटें बढ़ती देख आस-पास की दुकानें खाली कराई गई। स्थानीय लोगों की भीड़ को बढ़ता देख तत्काल पुलिस बल ने लोगों को घटनास्थल से दूर किया। इस दौरान एक फायर ब्रिगेड में पानी कम होने के कारण आग बुझाने में मुश्किल आई, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों ने खुद पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके बाद रौन, फूप और मेहगांव कस्बे से 3 दमकल बुलाए गए। इसके बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। दुकान मालिक पवन जैन जब मौके पर पहुंचे और अपनी दुकान जलती देखी, तो उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों के अनुसार आग से करीब एक करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। जबकि प्रशासनिक अफसरों ने 25-30 लाख रुपए का नुकसान आंका है। तीन मंजिला इमारत के नीचे शोरूम और ऊपर के दो मंजिलों में गोदाम थे, जिससे आग तेजी से फैल गई। पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है और राहत कार्य जारी है।हाउसिंग कॉलोनी घनी आबादी वाला इलाका होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। हालांकि व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने दमकल की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है। प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। फायर बिग्रेड प्रभारी सुरेश वर्मा ने बताया कि 18 गाड़ी पानी डालकर दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया था। घटना के बाद नुकसान की जानकारी ली जा रही है।सं विश्वकर्मावार्ता