Friday, Apr 4 2025 | Time 10:42 Hrs(IST)
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल स्थित सीआरडब्ल्यूएस कारखाने ने 1369 कोचों की ओवरहॉलिंग

भोपाल, 02 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के भोपाल स्थित सीआरडब्ल्यूएस कारखाने ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1369 कोचों की पूरी तरह से जांच और उसकी मरम्मत का कार्य किया है।
भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय के नेतृत्व पमरे ने इस वित्तीय वर्ष में कुल 8307 कोचों एवं वैगनों की जांच और मरम्मत (ओवरहॉलिंग) की, जो रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित 7968 के लक्ष्य से 4 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि भोपाल के सीआरडब्ल्यूएस कारखाने ने 1369 कोचों का अनुरक्षण किया, जबकि कोटा स्थित डब्लूआरएस कारखाने ने 6938 वैगनों की मरम्मत पूर्ण की। यह दोनों कारखानों का अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन माना जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भोपाल कारखाने में ओवरहॉलिंग के दौरान कोच बॉडी और अंडर गियर की मरम्मत, ट्रॉली एवं बोगी पार्ट्स का पुनर्निर्माण, एयर ब्रेक सिस्टम, बफर, व्हील और एक्सल जैसे अहम हिस्सों का रखरखाव किया गया। इन कार्यों से कोचों की सुरक्षा और विश्वसनीयता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि “भोपाल कारखाने का यह योगदान न केवल रेलवे के उच्च तकनीकी मानकों को बनाए रखने में सहायक है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा और संतुष्टि सुनिश्चित करने की दिशा में एक सशक्त कदम है। यह उपलब्धि पूरे भोपाल मंडल के लिए गर्व का विषय है।”
विश्वकर्मा
वार्ता