Wednesday, Apr 9 2025 | Time 15:24 Hrs(IST)
राज्य » उत्तर प्रदेश


मां को बचाने के चक्कर में पिता की‌ गोली बेटे को लगी, हालत गंभीर

फिरोजाबाद 07 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना क्षेत्र में सोमवार को एक पति द्वारा पत्नी ‌ की मारपीट और प्रताड़ना के मामले में बीच बचाव को आए बेटे पर पिता ने गोली से फायर कर दिया,जिससे वेटा गंभीर रूप से घायल हो गया ।
थाना जसराना क्षेत्र के नगला हरी सिंह निवासी पूरन सिह अपनी पत्नी दर्शन देवी के वीच घर में विवाद हो रहा था इसी दौरान पूरन पत्नी को गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। यह सब देख बेटे ने दोनों को समझ कर मामले को शांत करने का प्रयास किया तभी आक्रोशित पूरन में अवैध तमंचे से बेटे पर फायर कर दिया गया। गाेली लगने से वेटा पुष्पेंद्र घायल हो गया ।
मौेके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल को एंबुलेंस जिला अस्पताल भिजवाया जहां उसका उपचार जारी है । आरोपी पिता पूरन सिंह फरार है पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस माता- और बेटे की शिकायत के आधार पर जांच कार्रवाई करेगी। परिजनों ने बताया आरोपी पूरन सिंह शराबी है। शराब पीकर परिवार में झगड़ा और मारपीट करता रहता है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।
सं सोनिया
वार्ता