बीजिंग, 03 अप्रैल (वार्ता) म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,085 हाे गयी है।
चीन के राज्य प्रशासन परिषद की सूचना टीम के मुताबिक कुल 4,715 लोग घायल हुए हैं और 341 लोग लापता हैं।
गौरतलब है कि 28 मार्च को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके बंगलादेश, भारत, लाओस, चीन और थाईलैंड में महसूस किए गए। स्थानीय अधिकारियों ने अगले दिन बताया कि भूकंप से भूमिगत तेल पाइपलाइनों को नुकसान पहुंचा है, साथ ही उन्होंने बताया कि बिजली की लाइनें भी कट गई हैं।
रूस और बेलारूस सहित कई देश राहत कार्यों में म्यांमार की मदद कर रहे हैं, जिसमें बचाव दल भेजना भी शामिल है।
पिछली रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,886 है।
श्रद्धा अशोक
वार्ता