Thursday, Apr 10 2025 | Time 20:42 Hrs(IST)
बिजनेस


युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए बीपीसीएल की खेल छात्रवृत्ति पहल

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) देश की दूसरी बड़ी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने राष्ट्रीय खेल प्रतिभाओं को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए बीपीसीएल खेल छात्रवृत्ति पहल की शुरुआत की है।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि यह कार्यक्रम होनहार युवा एथलीटों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धी लक्ष्यों पर निर्बाध रूप से ध्यान केंद्रित कर सकें।
यह पहल एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, शतरंज, टेनिस और अन्य खेलों में 13 से 25 वर्ष की आयु के भारतीय एथलीटों के लिए है। चयनित प्रतिभागियों को मासिक वजीफा, खेल किट और टूर्नामेंट के खर्चों का कवरेज मिलेगा, जिससे वे बिना किसी वित्तीय बोझ के अपने कौशल को निखार सकें।
बीपीसीएल ने छात्रवृत्ति को तीन श्रेणियों में विभाजित किया है। उभरते हुए एथलीट जुड़ाव (आयु 13-17), जूनियर एथलीट जुड़ाव (आयु 17-21) और एलीट एथलीट जुड़ाव (आयु 21-25)। यह वर्गीकरण एथलीटों को उनके कौशल स्तर और अनुभव के आधार पर उपयुक्त समर्थन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।
बीपीसीएल के निदेशक (एचआर) आर. के. दुबे ने इस पहल पर कहा, “बीपीसीएल युवा खेल प्रतिभाओं को पोषित करने और उन्हें उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस छात्रवृत्ति पहल के माध्यम से कंपनी का उद्देश्य एथलीटों को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने और देश को गौरव दिलाने के लिए सशक्त बनाना है।”
सूरज
वार्ता
More News
बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ऋण दरें

बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई ऋण दरें

10 Apr 2025 | 7:48 PM

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (वार्ता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती किए जाने के एक दिन बाद गुरुवार को अपने खुदरा और एमएसएमई ग्राहकों के लिए कर्ज को सस्ता करने की घोषणा की।

see more..
रियलमी ने लांच किया नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स

रियलमी ने लांच किया नार्ज़ो 80प्रो और 80एक्स

10 Apr 2025 | 8:29 PM

लखनऊ 10 अप्रैल (वार्ता) स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने गुरुवार को रियलमी नार्ज़ो 80 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 80एक्स 5जी को लॉन्च किया।

see more..