Wednesday, Apr 9 2025 | Time 04:54 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राजद ने कभी भुइयां-मुसहर का नही किया कल्याण : हम

गया, 07 अप्रैल (वार्ता) हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से आयोजित भुइयां-मुसहर रैली पर तंज कसते हुये कहा कि राजद ने आज तक किसी भी मुसहर-भुइयां का कल्याण नहीं किया लेकिन अब चुनाव आया है तो वे दिखावा कर रहे हैं।
श्री मांझी ने सोमवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव ने 15 सालों तक बिहार में शासन किया, लेकिन किसी भी मुसहर या भुइयां को दो या तीन बार टिकट नहीं दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में किसी भी मुसहर समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया गया। ये लोग सिर्फ दिखावा करते हैं और दलित-महादलित के उत्थान की बात करते हैं। जनता को दिग्गभ्रमित करना ही इनका काम रह गया है।
हम प्रवक्ता ने कहा कि पटना में जो राजद द्वारा मुसहर-भुइयां रैली आयोजित की गई है, उससे सिर्फ दिग्गभ्रमित करने का काम किया जा रहा है। जब इनका शासन था तब इन्होंने किसी भी मुसहर-भुइयां का कल्याण नहीं किया। ये लोग सिर्फ चापलूसों को ही तवज्जो देते हैं। वर्तमान समय में भुइयां-मुसहर समाज के लोग जागरुक हो चुके हैं और आने वाले चुनाव में इन्हें जवाब दिया जाएगा।
सं.प्रेम सूरज
वार्ता