राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 3 2025 7:40PM रानी कमलापति से हडपसर तथा सहरसा चलेगी स्पेशल ट्रेनभोपाल, 03 अप्रैल (वार्ता) रेलवे ने मध्यप्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से महाराष्ट्र के हडपसर तथा बिहार के सहरसा के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 01667/01668 रानी कमलापति–हडपसर–रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (12-12 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति–सहरसा–रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (13-13 ट्रिप) चलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति–हडपसर विशेष ट्रेन 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान कर 09:33 बजे नर्मदापुरम, 10:00 बजे इटारसी, 10:58 बजे हरदा और अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन 00.30 बजे हडपसर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01668 हडपसर–रानी कमलापति विशेष ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 06:30 बजे हडपसर स्टेशन से प्रस्थान कर 19:03 बजे हरदा, 21:00 बजे इटारसी और 21:28 बजे नर्मदापुरम पर ठहराव के बाद 22:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, हरदा, खंडवा जंक्शन, भुसावल जंक्शन, मनमाड जंक्शन, कोपरगांव, अहमदनगर, दौंड चॉर्ड लाइन और हडपसर स्टेशनों पर रुकेगी।उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01663 रानी कमलापति–सहरसा विशेष ट्रेन 07 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति स्टेशन से शाम 16:30 बजे प्रस्थान कर, शाम 17:40 बजे नर्मदापुरम, 18:15 बजे इटारसी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन दोपहर 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी। इसीप्रकार गाड़ी संख्या 01664 सहरसा–रानी कमलापति विशेष ट्रेन 08 अप्रैल से 01 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 18:30 बजे सहरसा स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए शाम 18:35 बजे इटारसी और 19:20 बजे नर्मदापुरम पर ठहराव के बाद रात 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी स्टेशनों पर रुकेगी।विश्वकर्मावार्ता