राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Apr 4 2025 7:11PM राम नवमी के दिन रिलीज़ होगा राम चरण की फ़िल्म पेड्डी का फर्स्ट शॉट वीडियोमुंबई, 04 अप्रैल (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेड्डी’ का फर्स्ट शॉट वीडियो रामनवमी के दिन 06 अप्रैल को रिलीज होगा। फिल्म पेड्डी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा को बुची बाबू सना निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी। अब मेकर्स ने फिल्म ‘पेड्डी’ के पहले शॉट की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है, जिससे फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें।.