Friday, Apr 11 2025 | Time 19:16 Hrs(IST)
राज्य » अन्य राज्य


रावत ने हल्द्वानी में परीक्षा भवन का किया शिलान्यास

नैनीताल/हल्द्वानी, 03 अप्रैल (वार्ता) उत्तराखंड के हल्द्वानी दौरे पर आए प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सह‌कारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत ने गुरुवार को यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और इन्दिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में 541.89 लाख की लागत से बनने वाले परीक्षा भवन का शिलान्यास किया।
डॉ रावत ने इस अवसर पर कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए जा रहे है। राज्य के 18 डिग्री कालेजों में परीक्षा भवन बनाए जा रहे हैं। एक भवन की लागत साढ़े पांच करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में 25 डिग्री कालेजों को मॉडल डिग्री कालेज के रूप में तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रत्येक विकास खंड में डिग्री कॉलेज खुल गया है। हल्द्वानी गौलापार स्थित डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण भी शीघ्र प्रारम्भ हो जाएगा।
इसी प्रकार 25 डिग्री कालेजों में छात्रावास बना रहे हैं और 18 डिग्री काॅलेज बनकर तैयार हो गए है। उच्च शिक्षा में अनेक गुणवत्तायुक्त कार्य हो गए है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नई शिक्षा निति के मामले में उत्तराखंड वर्तमान में देश के तीन प्रमुख राज्यों में शामिल है। इसे प्रथम स्थान पर लाए जाने हेतु कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही डाॅ रावत ने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर हल्द्वानी नगर निगम परिसर में सहकारिता के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश को पहली बार सहकारिता मंत्रालय प्राप्त हुआ है। इस ऐतिहासिक कदम के तहत केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 को “सहकारिता वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने साझा किया कि इस दौरान पूरे प्रदेश में सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए 1,100 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया की उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि दो लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाया जाए, जिसमें से 50,000 महिलाएं केवल नैनीताल जिले से होंगी।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सरकार ने पांच लाख रुपये तक के ऋण की ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है। इसके अलावा सरकार हर ग्राम सभा में सहकारी समितियों का विस्तार कर रही है, जिसमें 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण दिया गया है।
इस दौरान विभिन्न स्वयं सहायता समूहों को लगभग 40 लाख रुपए के आर्थिक सहायता के चेक भी वितरित किए गए। साथ ही सहकारी बैंक के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही महिला अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
रवीन्द्र, उप्रेती
वार्ता