भारतPosted at: Apr 12 2025 8:58PM लोकतंत्र का पाठ न पढाएं, रेखा गुप्ता से माफी मांगे आतिशीः सचदेवा
नयी दिल्ली 12 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी की सोशल मीडिया पोस्ट की तीखी आलोचना की है और उनसे पोस्ट को डिलीट करने तथा माफी मांगने की मांग की है।
श्री सचदेवा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सुश्री आतिशी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए शनिवार को कहा, “आपकी पोस्ट देख कर आश्चर्यचकित हूं कि एक महिला होते हुए आपने खुद के परिश्रम से जन सेवा के संकल्प के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) सचिव से लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद तक की यात्रा पूर्ण करने वाली श्रीमती रेखा गुप्ता के प्रति अपमान जनक कटाक्ष किया है।”