Thursday, Apr 10 2025 | Time 18:28 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वक्फ बोर्ड पर भाजपा की साजिश में शामिल जदयू को जनता देगी जवाब : दीपंकर

पटना, 03 अप्रैल (वार्ता) भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी -लेनिनवादी (भाकपा माले) महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की संविधान विरोधी साजिश में शामिल जनता दल यूनाईटेड (जदयू) को जनता जवाब देगी।
श्री भट्टाचार्य ने गुरुवार को कहा कि वक्फ बोर्ड मुसलमानों की करीब सारी दान में दी गई जमीन और धार्मिक-सांस्कृतिक स्थानों से जुड़े मामलों को देखता है। इस नए बदलाव से ऐसी सभी जमीनों, संपत्तियों और संस्थानों का पंजीकरण जरूरी होगा और इससे जुड़े हर विवाद या मुकदमे का फैसला राज्य के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। यकीनन ये मुस्लिम पहचान, धार्मिक आजादी और संस्कृति पर सीधा हमला है।
माले महासचिव ने कहा कि केंद्री की नरेंद्र मोदी सरकार मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है। इससे संविधान कमजोर हो रहा है, लोकतंत्र की नींव खोखली हो रही है और सबके हक-अजादी खतरे में हैं। नागरिकता कानून (सीएए) के जरिए मुसलमानों को बाकी लोगों से अलग किया गया, जो संविधान के बुनियादी उसूल के खिलाफ था कि धर्म के नाम पर भेदभाव नहीं होगा। इसके बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) के बहाने मुस्लिम समाज को निशाने पर लिया गया। उत्तराखंड में यूसीसी लागू हो गया है, जो अलग-अलग धर्मों और जातियों के बीच शादी और बड़े होकर अपनी मर्जी से लिव-इन में रहने की आजादी पर बड़ा हमला है।
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नजरिए में एक लोकतांत्रिक जनतंत्र के लिए अल्पसंख्यकों के अधिकार बेहद अहम थे। जदयू और तेलुगु देशम जैसी पार्टियां, जिन्होंने अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमले में भाजपा का साथ दिया है, इस संविधान-विरोधी साजिश में शामिल हैं। अब उनकी असलियत सबके सामने आ गई है और जनता उनसे हिसाब मांगेगी।
प्रेम सूरज
वार्ता