Thursday, Apr 10 2025 | Time 10:10 Hrs(IST)
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शुक्ल ने दुर्गा अष्टमी पर राजभवन में किया फलहार ग्रहण का आयोजन

शिमला, 05 अप्रैल (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शनिवार को श्री दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर राजभवन में फलहार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। श्री शुक्ल ने कहा कि वे पिछले 34 वर्षों से नवरात्र के दौरान फलहार ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं। इससे पूर्व वह उत्तर प्रदेश में भी इस परम्परा को निभाते रहे हैं और वह गत तीन वर्षों से हिमाचल प्रदेश राजभवन में इस कार्यक्रम का आयोजन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि के रूप में प्रसिद्ध है और यह देवी पार्वती से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में यहां नवरात्र का महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है।
उन्होंने कहा कि राजभवन में आयोजित यह फलहार ग्रहण कार्यक्रम नवरात्र से जुड़ी अध्यात्मिक और सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। इस कार्यक्रम से सभी को एक साथ भक्ति और समरस्ता के वातावरण में आने का अवसर प्राप्त होता है।
इससे पूर्व, राज्यपाल ने प्रदेश के प्रसिद्ध कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं में फलहार वितरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला और उनके सचिव सी.पी. वर्मा भी उपस्थित थे।
विजय.संजय
वार्ता