Friday, Apr 11 2025 | Time 13:19 Hrs(IST)
राज्य » राजस्थान


शेखावाटी हवेलियों के संरक्षण के हो काम- दियाकुमारी

जयपुर,03 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर विरासत संरक्षण बॉयलॉज एवं चरणबद्ध कार्य किये जाने की आवश्यकता बताते हुए निर्देश दिए हैं कि सीकर के रामगढ़ को शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाये।
सुश्री दिया कुमारी गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के संबंध आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि शेखावाटी की हवेलियों के संरक्षण के लिए आवश्यक उपाय किये जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए इस क्षेत्र से सम्बन्धित बिन्दुओं का ध्यान में रखकर यदि आवश्यक हो तो विरासत संरक्षण बॉयलॉज को भी अपडेट किया जाए।
उपमुख्यमुत्री ने निर्देश दिए कि सीकर,झूंझनूं और चूरू कलेक्टर पटवारियों के माध्यम से शेखावाटी की हवेलियों का सर्वे कर उसका डिजिटलाइजेशन कराये। उन्होंने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर विरासत संरक्षण बॉयलॉज की आवश्यता है। जिसके लिए चरणबद्ध कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि सीकर के रामगढ़ की हवेलियों के संरक्षण के लिए तत्काल प्रभाव से सीकर कलेक्टर इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विशेषज्ञों को साथ रामगढ़ का दौरा कर, वहां लोकल स्तर पर बिन्दुवार अध्ययन कर सुधारात्मक कार्य शुरू करे। उन्होंने निर्देश दिए कि रामगढ़ को शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के संरक्षण के एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाए। जिसके आधार पर शेखावाटी क्षेत्र के अन्य स्थानों की हवेलियों के संरक्षण के कार्य को योजना बनाकर गति प्रदान की जाएगी।
जोरा
वार्ता
More News
गायक समर्थ स्वरूप को ‘रूह-ए-मौसिकी’ सम्मान से गया नवाजा

गायक समर्थ स्वरूप को ‘रूह-ए-मौसिकी’ सम्मान से गया नवाजा

10 Apr 2025 | 11:22 PM

जयपुर ।0 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में एम्बेसी मिलेनियम स्कूल द्वारा गुरुवार को यहां आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव में नवरस- 2025 का आयोजन किया गया।

see more..
तेलंगाना के कांचा गाजीबोवली जंगल काटने की गतिविधि को रोकने की मांग

तेलंगाना के कांचा गाजीबोवली जंगल काटने की गतिविधि को रोकने की मांग

10 Apr 2025 | 11:19 PM

भीलवाड़ा 10 अप्रैल (वार्ता) वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण संस्था पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी एवं पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने तेलंगाना में कांचा गाजीबोवली जंगल कटाई एवं आग से बड़ी संख्या में बेजुबानों की हत्या के मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, जंगल काटने की गतिविधियों को रोकने एवं कांचा गाजीबोवली वन की सुरक्षा के लिए उसे राष्ट्रीय उद्यान घोषित करने की केन्द्र सरकार से मांग की हैं।

see more..