Wednesday, Apr 9 2025 | Time 13:01 Hrs(IST)
खेल


शिवा सिंह के दमदार प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को कांस्य पदक

लखनऊ, 5 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की टीम ने 53वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर किया।
हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा हाथरस में 31 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने राजस्थान के साथ कांस्य पदक साझा किया।
टीम की इस जीत में गोलकीपर एसएसबी की शिवा सिंह ने दमदार खेल दिखाया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल और प्री क्वार्टर फाइनल में बेहतरीन बचाव करते हुए मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीमों के अटैक को विफल किया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिवा सिंह को दोनों मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जिन्होंने सेमीफाइनल में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।
सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को रेलवे के खिलाफ 36-32 से हार का सामना करना पड़ा, हालांकि टीम ने जबरदस्त टक्कर दी थी। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 25-21 गोल से हराया था और प्री क्वार्टर फाइनल में हरियाणा जैसी मजबूत टीम को 24-17 से मात दी थी।
उत्तर प्रदेश ने इससे पहले लीग राउंड में ओडिशा को 44-13 से और जम्मू कश्मीर को 35-8 से हराकर पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया था।
प्रदीप
वार्ता
More News
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया

पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया

08 Apr 2025 | 11:29 PM

मुल्लांपुर 08 अप्रैल (वार्ता) प्रियांश आर्य (103) की शतकीय, शशांक सिंह (नाबाद 52) और मार्को यानसन (नाबाद 34) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने मंगलवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 22 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हरा दिया। पंजाब की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। वहीं चेन्नई सुपर पांच मैचों में चौथी हार के साथ नौवें पायदान पर पहुंच गई है।

see more..

08 Apr 2025 | 11:21 PM

see more..