Monday, Apr 7 2025 | Time 03:00 Hrs(IST)
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सलमान खान ने फ़िल्म बजरंगी भाईजान के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से की मुलाकात

मुंबई, 05 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान ख़ान ने हाल ही में फिल्म बजरंगी भाईजान के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है और फ़िल्म के सीक्वल को लेकर बातचीत की है।
फ़िल्म "बजरंगी भाईजान" साल 2015 में रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं थी, बल्कि सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है।
एक इंडस्ट्री सूत्र के मुताबिक, सलमान खान ने कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है। दोनों ने एक आइडिया पर बात की है और चर्चा इसी दिशा में चल रही है कि ये बजरंगी भाईजान 2 के लिए हो सकता है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में निर्देशक कबीर खान भी जुड़ सकते हैं। यानी सलमान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान की तिकड़ी एक बार फिर साथ आ सकती है, हालांकि फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।
समीक्षा प्रेम
वार्ता