Saturday, Apr 12 2025 | Time 04:43 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


स्ट्रीट वेंडर के लिए वरदान बना वेंडिंग जोन

पटना, 03 अप्रैल (वार्ता) बिहार में स्ट्रीट वेंडर के लिये वेडिंग जोन वरदान बन गया है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत बिहार के विभिन्न नगर निकायों में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं। अब तक 25 वेंडिंग जोन बन चुके हैं, जिनमें 1685 वेंडर को पुनर्वासित किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, पटना नगर निगम में 17, सीतामढ़ी में तीन, बिहिया, भागलपुर, मोतिहारी, दरभंगा और बक्सर में एक वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। इनमें कुल 1685 वेंडर को बसाया गया है, जिसमें पटना में 1023, बिहिया में 65, सीतामढ़ी में 170, भागलपुर में 152, मोतिहारी में 104, दरभंगा में 67 और बक्सर में 104 वेंडर्स को बसाया गया है।
गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग नगर निकाय वेंडिंग जोन का निर्माण, सीमांकन और नियमितीकरण कर रहा है। शेष शहरों में वेंडिंग जोन नियमितीकरण के लिए प्रक्रिया जारी है।
बिहार सरकार ने द स्ट्रीट वेंडर्स (प्रोटेक्शन ऑफ लाइवलीहुड एंड रेगुलेशन ऑफ स्ट्रीट वेंडिंग) एक्ट, 2014 को लागू किया है। इसके तहत फुटपाथ विक्रेता (जीविका संरक्षण एवं फुटपाथ विक्रय विनियमन) नियमावली, 2017 और स्कीम 2017 को भी लागू किया गया है। इससे स्ट्रीट वेंडर्स को कानूनी मान्यता, सुरक्षा और स्थायी व्यवसाय करने का अवसर मिल रहा है।
शहरी और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्ट्रीट वेंडिंग एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि है, जो हजारों परिवारों की आजीविका का स्रोत है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर कपड़े, खाने-पीने की चीजें, घरेलू सामान और अन्य जरुरी चीजें मिल जाती हैं। सरकार के इस प्रयास से न केवल स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित व्यापार करने का अवसर मिल रहा है बल्कि शहरों की सुंदरता भी बढ़ रही है और अनियंत्रित अतिक्रमण पर भी रोक लग रही है।
प्रेम सूरज
वार्ता
More News
बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

बिहार में जंगल राज की सहभागी कांग्रेस आंदोलन से पहले प्रायश्चित करे : मंगल

11 Apr 2025 | 9:06 PM

पटना, 11 अप्रैल (वार्ता) बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने आज कहा कि बिहार में 15 वर्षों तक जंगलराज की सहभागी रही कांग्रेस को आंदोलन से पहले प्रायश्चित कर बिहारवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

see more..